रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा की युवती से सीधी के युवक ने फेसबुक में दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और वह शादी से इन्कार कर रहा है। ऐसे में युवती ने रीवा के महिला पुलिस थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक युवती ने महिला थाने पहुंच कर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व मेरी जान पहचान सीधी के युवक से फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई कुछ दिन बाद युवक मेरे घर आकर मेरे मम्मी-पापा से बातचीत करना शुरू कर दिया। मुझसे शादी करने का वादा किया, जीवनभर साथ निभाने की कसम खाकर 9 फरवरी 2022 को रीवा के रानी तालाब मंदिर रीवा में मेरे मांग में सिंदूर डालकर तथा फूलों की माला पहनाकर मुझसे शादी किया था। इतना ही नहीं मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे, मैं मना करती थी कि पहले मेरे परिवार वालों के सामने अपने मम्मी-पापा के साथ आकर शादी की बात कर लो और मुझे मेरे घर से शादी करके लाओ।
दोनों एक ही जाति के है और बालिग हैं। फिर अचानक कहने लगा कि अब मैं तुम्हें अपनी पत्नी नहीं मानता, मेरे मम्मी-पापा जहां बहुत सारा दहेज मिलेगा। वहां मेरी शादी करेंगे, और तुम अब मुझसे मिलने की कोशिश भी मत करना। जिसके बाद युवती ने रीवा के महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।